Militants attack CRPF at Jammu-Srinagar highway | जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आतंकियों का हमला
2018-09-12 5
जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए....जवानों ने जैसे ही ट्रक को रोका उसके अंदर से फायरिंग शुरू हो गई ...जवानों ने भी ट्रक पर जवाबी कार्रवाई की लेकिन ट्रक में सवार आतंकी फरार हो गए.